Indore Shooting Coach Mohsin Khan Rape Case : इंदौर के मोहसिन खान पर तंत्र-मंत्र के बहाने रेप का आरोप, सातवीं FIR दर्ज
Indore Shooting Coach Mohsin Khan Rape Case : इंदौर के ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ तंत्र-मंत्र, रेप और धोखाधड़ी की धाराओं में सातवीं FIR दर्ज की है।शिकायत में पीड़िता ने दावा किया कि मोहसिन ने उसे करियर संवारने का सपना दिखाकर लाखों रुपये ठगे और एक फॉर्म हाउस पर तांत्रिक क्रिया के नाम पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण किया।
टेली कॉलिंग से शुरू हुआ खेल
30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जून 2020 में उसे टेली कॉलिंग के जरिए ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी में काम मिला। मोहसिन ने पहले उसकी कार्यशैली की तारीफ की, फिर कहा कि वह उसका करियर बना देगा और शूटिंग सिखाकर रेंज खोलने में मदद करेगा।इसके बाद धीरे-धीरे धोखाधड़ी की शुरुआत हुई। कोचिंग के नाम पर 4 लाख रुपये नकद और उसके ऊपर क्रेडिट कार्ड के 2.5 लाख रुपये भी वसूले गए।
‘नोटों की बारिश होगी‘, जिन्न को खुश करने का लालच
जब पीड़िता ने और पैसा देने से मना किया, तो मोहसिन ने उसे एक सॉल्यूशन बताया। वह उसे साधना जौहरी नाम की महिला के पास लेकर गया, जिसने उसे बताया कि जिन्न को खुश करने पर नोटों की बारिश होगी।
जिन्न को खुश करने के लिए शर्त रखी गई कि—
- बुधवार को दुल्हन की तरह सजकर आना होगा
- जिन्न के साथ समय बिताना होगा
- जिन्न खुश हुआ तो पैसा खुद-ब-खुद आ जाएगा
वीडियो दिखाकर किया ब्रेनवॉश
पीड़िता को एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें एक लड़की के आसपास नोटों की बारिश होती नजर आ रही थी। वीडियो को देखकर उसने इस तंत्र-मंत्र को सच मान लिया।
इसके बाद पीड़िता को एक फॉर्म हाउस में ले जाया गया, जहां पूरे शरीर पर इत्र लगाया गया और कहा गया कि जिन्न को इत्र पसंद है, वह खुश होगा।
वर्जिनिटी टेस्ट, पीर बाबाओं की मौजूदगी और डरावना माहौल
पीड़िता का आरोप है कि तांत्रिक क्रिया से पहले उसका वर्जिनिटी टेस्ट भी कराया गया। जब उसे एक कमरे में ले जाया गया, वहां 10-12 लोग पीर बाबा जैसे कपड़ों में मौजूद थे। एक व्यक्ति ने सिर पर हाथ रखकर ध्यान केंद्रित करने को कहा।जब ध्यान नहीं लगा तो एक पीर ने कहा, “यह लड़की टमाटर है, हमारे काम नहीं आएगी। जिन्न नाराज हो जाएगा।” इसके बाद मोहसिन और साधना पीड़िता को उसी रात घर छोड़ गए।
पहले भी दर्ज हो चुकी हैं गंभीर FIRs
यह मोहसिन खान पर दर्ज सातवीं FIR है। पहले भी उस पर शोषण, धमकी और आर्थिक ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब इस नए केस की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता के बयान के आधार पर तांत्रिक साधना के नाम पर यौन शोषण की पुष्टि करने में जुटी है।
Read More :- JN.1 वैरिएंट: भारत में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि, 28 मौतें
Watch Now:-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
