Indore Shooting Coach Case : नेशनल शूटर ने लगाया रेप और छेड़छाड़ का आरोप
Indore Shooting Coach Case : इंदौर। ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग अकादमी के कोच मोहसिन खान पर अब तक कुल 8 FIR दर्ज हो चुकी हैं। इनमें रेप, गैंगरेप, छेड़छाड़ और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। ताजा FIR महू की एक नेशनल शूटर ने दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मोहसिन ने शूटिंग ट्रेनिंग के नाम पर उसे गलत तरीके से छूने और मानसिक उत्पीड़न का शिकार बनाया।
नेशनल शूटर का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि साल 2022 में मोहसिन की अकादमी में ट्रेनर के रूप में काम करते हुए वह निशानेबाजी सीख रही थी। एक दिन मोहसिन ने उसे कॉफी ऑफर की, लेकिन जब उसने मना किया तो वह पैसे कमाने की बात कहने लगा। कुछ दिन बाद मोहसिन ने उसे धार नाका स्थित अपने घर बुलाया और वहां उसने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया।
कई लड़कियों के साथ की अश्लील हरकतें
पीड़िता ने कहा कि अकादमी में मोहसिन ने कई लड़कियों के साथ इस तरह की हरकतें की हैं। इस मामले के सामने आने के बाद मोहसिन के खिलाफ कई FIR दर्ज हुई हैं। मोहसिन अपने भाई फैजान और आरोपी इरफान के साथ जेल में बंद है।
धमकी और दबाव
एक अन्य पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोहसिन करियर को लेकर धमकियां देता था और युवतियों से मनचाहा व्यवहार करवाता था। उसने जबरन नॉनवेज खिलाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के भी आरोप लगाए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
इंदौर पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी पीड़िताओं के समर्थन में थाने पहुंचे।
Watch Now :-“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ।
Read More :- राजस्थान समेत 7 राज्यों में फिर से लू : असम-अरुणाचल में बाढ़ से राहत🔥
