MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर RTO की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिसमें पत्रकारों पर हमला किया गया। संवाददाता हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा के साथ 50 से ज्यादा लोगों ने मारपीट की। कैमरा तोड़ दिया गया और बंधक तक बना लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
भ्रष्टाचार उजागर
इंदौर के RTO कार्यालय का भ्रष्टाचार उजागर किया था यह से अधिकारी नदारद थे और ऑफिस के बाहर ताला लटका रहता है पत्रकार ने इनकी सच्चाई को उजागर किया है
कैमरामैन राजा ने कहा, कि पहले से प्लानिंग थी जैसे ही घोटाला उजागर किया हम अंदर गए तो होमर्गाड और उसके साथियों ने हमला कर दिया उन लोगों ने मोबाइल छीन लिया और गाली-गलौज करने लगे और पत्थर से हमला किया तो हेमंत शर्मा के सिर में चोंट लग गई और उनकी टीम घायल हो गई
क्या पुलिस भी भ्रष्टाचार में मिली हुई है ?
पत्रकार हेमंत शर्मा ने कहा, कि जब पुलिस को मारपीट और पत्थराव की शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची , लेकिन RTO के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया और पुलिस ने कुछ नही बोला और देखती रही
MP News : लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला होना बड़ा सवाल खड़े करता है। इससे पहले भी कई बार पत्रकारों पर हमला हुआ है PWD विभाग का सच जब उजागर किया था तो उसे पानी के टैग में चुनवा दिया था और भी कई मामले है सवाल यह भी है कि इन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है ?
उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया
उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा- इंदौर के पत्रकार हेमंत शर्मा और उनके कैमरामैन पर आरटीओ में गुंडों का हमला! भ्रष्टाचार का सच दिखाया तो कैमरा तोड़ दिया गया, आरटीओ ऑफिस में फैले “लाइसेंस वाले भ्रष्टाचार” का स्टिंग किया तो हमला कर दिया गया। प्रदेश में सच दिखाना अब किसी युद्ध से कम नहीं। पत्रकार कलम चलाएँ तो भाजपा के गुंडे डंडे चलाते हैं।
