इंदौर-रीवा बस हादसा: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बम्हौरी ढाबे के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई।
इंदौर-रीवा बस हादसा: टायर फटने से भड़की आग
जानकारी के अनुसार, बस का एक टायर फटने से चिंगारी निकली, जिसने कुछ ही पलों में आग का रूप ले लिया. आग इतनी तेज़ थी कि बस से लगभग 5 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
बस हादसा: ट्रक ड्राइवर ने दिखाया साहस
बस के पीछे चल रहे ट्रक चालक ने तुरंत बस में लगी आग को देखा और चालक को रोकने की कोशिश की। जब बस नहीं रुकी, तो ट्रक को आगे लगाकर उसे जबरन रुकवाया गया। इस साहसिक कदम से यात्रियों की जान सुरक्षित रही।
Also Read-डॉ मोहन सरकार ने लिए आज कई बड़े फैसले..शिक्षकों के लिए खुशखबरी
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
आग लगते ही यात्रियों में भारी दहशत मच गई. कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस से छलांग लगाने लगे. संकट की इस घड़ी में पास के ढाबे के स्टाफ और बस के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया
बस पूरी तरह जलकर खाक
आग इतनी भयानक थी कि बस को बचाया नहीं जा सका. बस का पूरा इंजन, सीट और इंटीरियर जलकर राख हो गया, केवल उसका ढांचा ही बच पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग की भयावहता स्पष्ट देखी जा सकती है।
