
इंदौर की गेर
देश ही नहीं विदेशी भी पहुंचे देखने
Indore Rangpanchami Interesting Facts: मध्य प्रदेश के इंदौर की गेर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस है. रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में निकलने वाली ऐतिहासिक गेर के आयोजन में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है. 4 किलोमीटर के गेर मार्ग में 5 हजार पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
गेर में किए विशेष इंतजाम

चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि के इंदौर में रंग पंचमी को गेर के नाम से जाना जाता है, जो पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है. इस साल रंग पंचमी 19 मार्च को मनाई जा रही है. बता दें कि रंच पंचमी पर इंदौर में होने वाली इस गेर की शुरुआत दशकों पहले हुई थी. इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं. इतना ही नहीं पूरा शहर एक साथ रंग खेलता है.
Indore Rangpanchami Interesting Facts : जाने क्या होता है गेर?

Indore Rangpanchami Interesting Facts: गेर शब्द ‘घेर’ से निकलकर बना है. इसका मतलब होता है ‘घेरना’. बताते हैं कि 1945 में शहर के टोरी कॉर्नर पर होली खेलते समय लोगों को घेर कर रंग से भरी टंकी में डूबा दिया गया था. इसी से गेर की शुरुआत हुई. इसके बाद होली मनाने वाले हुरियारे सामूहिक रूप से एक दूसरे को रंग लगाने के लिए शहर की सड़कों पर जुलूस निकालने लगे. फिर ये धीरे-धीरे परंपरा में तब्दील होता चला गया.