
गेर के बीच निकली एंबुलेंस
यूनेस्को की टीम भी पहुंची इंदौर
indore ger Rangpanchami: रंगपंचमी पर इंदौर में गेर निकाली जा रही है। इस दौरान अचानक एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई, उसे तुरंत एम्बुलेंस में बैठाया गया। हजारों लोगों की भीड़ ने रास्ता देकर कुछ ही मिनट में एम्बुलेंस को बाहर निकाला।

यूनेस्कों की टीम भी गेर देखने पहुंची
यूनेस्को की टीम भी गेर में पहुंच गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, यूनेस्को में शामिल होने का हमारा दावा तभी मजबूत होगा जब हम शालीनता, महिलाओं की सहभागिता और सुरक्षित तरीके से गेर निकालेंगे।75 साल से चले आ रहे इस पारंपरिक आयोजन में फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गई हैं। ब्रज की लठ्ठमार होली, रासरंग, श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
छतों की बुकिंग की गई

विश्वप्रसिद्ध गेर को देखने के लिए इंदौर में छतों की बुकिंग की गई है। फाग यात्रा में मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक मालिनी कौर भी शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कालीचरण महाराज सहित कई देशी-विदेशी मेहमान शामिल हुए हैं।
indore ger Rangpanchami: सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पूरी गेर पर नजर रखी जा रही है। इधर, उज्जैन में रंगपंचमी पर भगवान महाकाल को एक लोटा केसर युक्त रंग अर्पित किया गया।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app