Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क पर जा रहे प्रॉपर्टी कारोबारी को हार्ट अटैक आ गया। वह अपनी पंचर स्कूटी का टायर सुधरवाने जा रहा था। इसी दौरान वह स्कूटी समेत बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोग उसको अस्पताल लेके पहुंचे तो डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके छोटे भाई का कहना है ,कि भाई को कोई बीमारी नही थी
Indore News: CPR दी गई
वहा लोगों ने देखा तो उसे संभाला और सीपीआर दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई। उसे तुरंत नजदीक के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। मौत का कारण हार्ट अटैक सामने आया है।
READ MORE :IAS Santosh verma पर सांसद आलोक शर्मा ने लिया एक्शन
भाई को कोई बीमारी नहीं थी
मृतक के छोटे भाई मयंक ने कहा, कि विनीत पूरी तरह स्वस्थ था। हृदय रोग या डायबिटीज जैसी कोई भी बीमारी नहीं थी। विनीत ने बीटेक किया था और पुणे में एक बड़ी कंपनी में नौकरी कर रहा था।पिता के कहने पर उसने नौकरी छोड़ दी और पिता के व्यवसाय को संभालने लग गया
Read More-Mohan government is taking loan: मोहन सरकार 3 हजार करोड़ के कर्ज के लिए ऑक्सन करेगी
हार्ट के लक्षण क्या है
- उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure)
- उच्च कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का स्तर
- मधुमेह (Diabetes)
- मोटापा
- धूम्रपान
- शारीरिक गतिविधि की कमी
- तनाव
- आयु और लिंग (45 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और 55 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं अधिक जोखिम में हैं)
- पारिवारिक इतिहास
- हार्ट अटैक का सबसे प्राथमिक लक्षण है सीने में दर्द होना जिसे angina pain कहते है। यह एक pressure , heaviness या tightness जैसे महसूस होने लगता है। जो केवल बाएं(left side ) तरफ नहीं होता बल्कि बिच में या दाए तरफ भी होता है। यह दर्द पेट के ऊपर की तरफ जाता है कभी बाए हाथ या कंधे की तरफ जाता है कई बार जबड़े में या दांत में भी दर्द हो सकता है।
- यह दर्द चले से या परिश्रम करने से बढ़ता है , थोड़ा आराम करने से कम होता है।
- सांस की तकलीफ और पसीना आना।
- कुछ लोगो को गैस होने की फीलिंग आती है।
हार्ट अटैक आने पर क्या करें?
- यदि आपके पास Disprin, Ecosprin या Aspirin है, तो आपको इसे रोगी को देना चाहिए। Disprin, -Ecosprin या Aspirin ये दवाएं रक्त के Clotting को रोकती है।
- अगर किसीके घर में कोई हार्ट पेशेंट हो तो sorbitrate की 5mg की टेबलेट जीभ के निचे रखनी है , इसे दर्द की तीव्रता थोड़ी कम हो जाती है।
- तुरंत नजदीकी हस्पताल के ambulance से संपर्क करना है।
