indore news: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक निजी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना लसुड़िया में एसआर कंपाउंड हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में हुई। आग लगने के बाद कई धमाके भी सुनाई दिए। और दूर से धुआं के गुब्बार दिखाई दिए.
आग लगते ही हुए धमाके
आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। दमकलकर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। यहां बस में उपयोग किया जाने वाला रॉ मटेरियल रखा था। कई टैंक डीजल भी रखा हुआ था। इससे आग और फैल गई। मौके पर मौजूद गोदाम मालिक मनीष यादव ने बताया कि वह खाना खाने गए थे, इस दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी थर्माकोल की शीट पर गिरी, जिससे आग लग गई और वहां रखे अन्य रॉ मटेरियल में फैल गई।
Read More- Ujjain News: मन्नत पूरी होने पर किसान ने कर दिया बड़ा काम
indore news: करोड़ों का सामान जलकर खाक
आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि उसके धुएं को कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा सकता था. फिलहाल जैसे ही पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को लगी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है. वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गोदाम में करोड़ों रुपए का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक यहां पर बसों की बॉडी बनाने का काम होता है। हादसे के समय कुछ गाड़ियां भी अंदर थीं। आग से वह भी जल कर खाक हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो किया गया है, लेकिन अंदर से धुंआ अब भी निकल रहा है। फिलहाल आग पूरी तरह से काबू में है।
