Reporter:- शैलेन्द्र चौरसिया
मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। कर्म का लेख ही भविष्य का स्वारूप निर्धारित करता है।सीएम राइज विद्यालय रामनगर के कक्षा 11वी विषय गणित की छात्रा पुष्पांजलि पटेल पिता अनिल पटेल की जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर इंदौर के लिए चयन हुआ है। पढ़ाई के साथ योग आसन की क्रियाओं में भी पुष्पांजलि निपुण है।
सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य सुग्रीव सिंह बिसेन ने छात्रा को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान शिक्षक रामचरण साहू रामरहीस यादव रूपेश नामदेव मेघराज पटेल सुरेश चौहान रकिमुद्दीन सिद्धिकी शिक्षिका सीलू चौरसिया पूनम सेन अध्यापन कराने वाले विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
