बेटे की हरकतों से परेशान था बाप
Indore News: इंदौर के एक बाप ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारा बेटा ड्रग एडिक्ट था और आए दिन घर के विवाद करता था जिससे उनके माता पिता परेशान थे..पुलिस ने जांच कर बाद मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
पिता ने की शराबी बेटे की हत्या
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के पिपलिया कुमार कांकड़ में एक युवक की घर के छत पर संगदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली परिजनों से पूछताछ में बताया की बेटे ने आत्महत्या की हे लेकिन जवाब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमे गला दबाकर हत्या करना पाया गया.
Read More- MP Swine Flu: आर्थिक राजधानी में स्वाइन फ्लू से पहली मौत
Indore News: शराब बेटा करता था मां से मारपीट
पुलिस ने मृतक राकेश के पिता उत्तम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो पता चला पिता ने ही अपने बेटे की गला घोटकर हत्या कर शव को छत फेंका था आरोपी पिता ने बताया की मृतक राकेश पेंटिंग का काम करता था और नशे का आदि था जिससे वे परेशान थे आए दिन नशे की हालत में अपनी मां से मारपीट करता था और नशे के लिए घर का समान बेच देता है घटना वाले दिन भी मे मृतक और इसके पिता का विवाद हुवा था जिसके बाद पिता में गला घोटकर उसकी हाथ कर दी फिलहाल आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।