Contents
इंदौर नगर निगम और बजरंग दल में भिड़ंत
INDORE NEWS: इंदौर में बुधवार सुबह बड़ा बवाल हो गया। अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर बजरंग दल के लोगों ने हमला कर दिया। यह मामला इंदौर के बिजलपुर इलाके का है। हमले में नगर निगम की गाड़ियों के कांच तो टूटे ही हैं, साथ ही साथ नगर निगम के कर्मचारी भी घायल हुए हैं।
अतिक्रमण हटाने पहुंचा था नगर निगम
INDORE NEWS: बताया जा रहा है कि नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने आए थे इस दौरान एक गौशाला तोड़कर नगर निगम की टीम मवेशियों को ले जा रही थी। इसी दौरान बजरंग दल के लोग आए और नगर निगम के कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे। विरोध करने पर नगर निगम के कर्मचारियों को पहले पीटा गया फिर गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।
20 गाड़ियों के टूटे शीशे
INDORE NEWS: जानकारी के अनुसार 20 गाड़ियों के शीशे टूटे हैं, खुद को बजरंग दल का बताने वाला हमलावर नगर निगम के कर्मचारियों का इस बात पर विरोध कर रहे थे कि वह मवेशियों को ठूंस कर ले जा रहे थे।
इंदौर के बिजलपुर इलाके का मामला
INDORE NEWS: बिजलपुर इलाके में हवा बंगला जून नगर निगम की टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी जैसे ही कर्मचारियों पर हमला हुआ वह गाड़ी छोड़कर भाग गए।