INDORE NEWS: इंदौर में एक गोडाउन में आग लग गई। जिसमें दो महिलाएं जिंदा जल गई। दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए है। फिलहाल गोडाउन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर सर्चिंग जारी है।

दो महिलाएं जिंदा जली
आग लगने की ये घटना शनिवार शाम को राऊ के नजदीक आरआर कैट रोड पर स्थित एक गोडाउन की है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
INDORE NEWS:फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
जिस गोडाउन में आग लगी वहां थिनर स्टोर होता था। आग शाम करीब 6.30 बजे लगी। 7.45 बजे आग बुझाई गई। एसडीईआरएफ और पुलिस ने की टीम ने रेस्क्यू किया। जिसमें दो महिलाओं की डेड बॉडी बरामद की गई।
महिलाओं की साड़ी में आग लगी
कृष्ण लालचंदानी, डीसीपी जोन 1 ने बताया कि चश्मदीदों के मुताबिक देवउठनी ग्यारस की पूजा के लिए दीया जलाया था। इससे महिलाओं की साड़ी में आग लग गई। ये अंदर की तरफ थी तो बाहर नहीं निकल पाई। हादसे में रामकली (उम्र 50 साल) पिता हरिराम अहिरवार, निवासी सागर और ज्योति (उम्र 48 साल) पिता मनोज, निवासी द्वारिकापुरी, इंदौर की मौत हो गई।
