परंपरागत वेशभूषा में घोड़ों पर सवार हुई महिलाएं
Indore News: अहिल्या की नगरी इंदौर के गांधी हॉल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 229वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिरकत करते हुए देवी अहिल्यावाई की जावन पर प्रकाश डाला सीएम ने कहा कि देवी अहिल्या माता ने अपने कुशल प्रबंध से 300 सालों तक की व्यवस्था की।
लोकमाता अहिल्याया के कामों को लाएंगे सामने
सीएम यादव ने कहा कि हम राज्य स्तर पर भी मां अहिल्या समिति बनाकर प्रदेशभर में उनके कामों लोगों के सामने लाएंगे। सीएम यादव ने कहा कि माता अहिल्या ने परिवार के दूर होने के बाद जिस तरह भगवान शिव की प्रतिमा को लेकर देशभर में जो काम किया वह हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है। आपने कामों के आधार पर वो जीवन भर के लिए अमर हो गई। नारी सशक्तिकरण, अन्य क्षेत्र, सहित कई बड़े प्रबंधन के काम उन्हें अकेले किया। उस वक्त नदियों के किनारे महिला पुरुषों के लिए अलग घाट का निर्माण होना यह सोचना भी संभव नहीं है।
Read More- BJP membership campaign: मंत्री गौतम टेटवाल का सारंगपुर दौरा
Indore News: धूमधाम से निकली पालकी यात्रा
कार्यक्रम के बाद पालकी यात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान हल्की बारिश में पालकी यात्रा में शामिल लोगों का उत्सव और बढ़ गया। यात्रा में बोहरा समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में नेपालीजन बैंड के साथ शामिल हुए। अलग अलग वेशभूषा में महिलाएं घोड़ों पर सवार होकर निकली। यात्रा एमजी रोड, कोठारी मार्केट, एमजी रोड थाना, कृष्णपुरा छत्रियां, राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा। कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा, सुधीर देड़गे और राम मूंदड़ा ने बताया पालकी को श्रद्धालु उठाए चलेंगे। यात्रा में इस्कॉन का रथ आकर्षण का केंद्र रहेगा।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Indore News: परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए लोग
नेपालीजन के साथ बोहरा समाज का बैंड नेपालीजन आकर्षण स्टेट के 14 राजाओं के प्रतीक 14 युवा तथा अहिल्या सेना की 20 युवतियों के अलावा मां अहिल्या भक्त मंडल, बंजारा समाज, दक्षिण भारतीय समाज, सिख समाज, सिंधी समाज, बोहरा समाज, पाउल भजन मंडली आदि के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए।
भजन गायकों ने दी प्रस्तुती
मां अहिल्या भक्ति संगीत संगठन के अध्यक्ष भजन गायक कमल आहूजा, महासचिव श्रीधर झरकर, सचिव गन्नू महाराज ने बताया देवी अहिल्या की पालकी यात्रा में इंदौर के प्रमुख भजन गायक एक गाड़ी में सवार होकर भजन गाते चलेंगे।
