Marriage broke due to power cut in Indore : बैठी रह गई दुल्हन बारात लेकर लौटा दूल्हा
Marriage broke due to power cut in Indore : इंदौर में हो रही एक शादी के दौरान बिजली कटने पर इतना बड़ा बवाल हुआ कि दूल्हा बिना शादी किए ही बारात लेकर वापस लौट गया. इस मामले में दुल्हन पक्ष ने पुलिस में दूल्हे और उसके घर वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शादी में बिजली कटने से हुआ बवाल
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यह एक शादी समारोह में बिजली कट जाने पर इतना बवाल हुआ कि दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई. आखिर में दुल्हन अंधेरे में ही बैठी रही और दूल्हा बिना शादी किए वापस लौट गया. मामला इंदौर के भांगिया काकड़ का है. 19 अप्रैल को उज्जैन के नागदा से बारात आई थी. दुल्हन के घर वालों ने अपनी क्षमता से बढ़ कर बारातियों का स्वागत किया. इसके बाद शादी की विधियां शुरू हुई. इतने में लाइट कट गई और काफी देर तक नहीं आई. इससे नाराज दूल्हा पक्ष के लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दिया. इतने में पता चला कि अभी तक पंडित जी भी नहीं आए हैं. इसी बात पर दूल्हा पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
बिना दुल्हन वापस लौटा दूल्हा
इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी और देखते ही देखते हालात ऐसे बन गए कि दोनों पक्षों के बीच हाथापायीं की नौबत आ गई. बवाल इतना बढ़ा कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी करने से ही मना कर दिया और बारात लेकर वापस लौट गए. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया. इधर, लड़की पक्ष ने पुलिस को फोन कर दिया. लेकिन पुलिस के आने से पहले सभी बाराती वापस लौट चुके थे.
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक दुल्हन के घर वालों ने अपनी तहरीर में बताया कि बिजली कटने और पंडित जी के लेट से आने की वजह से दूल्हा पक्ष ने शादी तोड़ दी है. लड़की के पक्ष वालों ने दूल्हा और उसके घर वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इस समारोह के आयोजन में हुए खर्चो की भी भरपायी करने की मांग की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
Read more :- Kailash Mansarovar Yatra 2025 : 5 साल बाद खुल रहा है स्वर्ग का द्वार! 2025 में सिर्फ 250 को मिलेगी एंट्री
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
