Indore Crime News: बुजुर्ग इंदौर में रिलायंस कंपनी से जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे वो अपनी पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। और वही जलाशय में डूबने से दोनों की मौत हो गई। बैकवाटर से रेस्क्यू कर पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। बुजुर्ग इंदौर में रिलायंस कंपनी से जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे।
पुलिस ने इस केस को एक्सीडेंटल माना है ये घटना सोमवार करीब 10 बजे की है। मृतकों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई निवासी डायमंड स्वेक्यर (निरंजनपुर) थाना लसुडिया इंदौर के रूप में हुई हैं।
Read More: Australian Woman Shares Insights on Dating in India
Indore Crime News:एमपी टूरिज्म के रिसोर्ट में रुके थे
मूंदी पुलिस के मुताबिक दंपती 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे कार से रिसोर्ट पहुंचे थे और एमपी टूरिज्म के रिसोर्ट में 102 नंबर के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग की थी। सोमवार सुबह के समय उनके साथ हादसा हुआ हैं
Indore Crime News: एमपी टूरिज्म के मैनेजर को दिखी लाश
Indore Crime News: सोमवार सुबह क्रूज के पास रिज़ॉर्ट के मैनेजर को एक महिला की लाश दिखी। स्टाफ ने शिनाख्त की तो पता चला महिला उनके रिसोर्ट की ही गेस्ट हैं | जब कॉटेज में जाकर देखा तो उनके पति गायब थे। इसके बाद बैकवाटर में सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। शाम 4 बजे भगवान सिंह का भी शव बरामद हुआ।
Indore Crime News: सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं – एसपी
घटना के बाद CCTV चेक किए तो आज सुबह 6 बजे रिसॉर्ट के बाहर दिख रहे हैं। कुछ देर बाद वे आउटर एरिया में निकल गए और उसके यह हादसा हुआ एसपी मनोज राय ने बताया कि दंपती दशहरे के दिन आकर रुके थे। SDRF ने सर्चिंग कर दूसरी डेडबॉडी निकाली। घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ऐसा लग रहा है कि यह एक्सीडेंटल घटना हो सकती है। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।
Watch this: सरकारी स्कूल से शौचालय गायब