Khajrana Ganesh Mandir: देशभर में गणेश उत्सव की धूम शुरु हो गई है. गणेश मंदिरों के साथ ही पंडाल सज चुके है और हर जगह गजानन विराजमान है. खजराना मंदिर में भगवान गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें लाखों लड्डओं का भोग लगाया गया.
खजराना में श्री गणेश का स्वर्ण श्रृंगार
इंदौर के खजराना गणेश की बात की जाए तो यहां भगवान गणेश का 3 करोड़ रुपये के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें सवा लाख मोदक का भी भोग लगाया गया है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा हुआ है.
Read More- Doctor Ganesh Temple: मिलिए डॉक्टर गणेश से, मरीजों पर बरसती है बप्पा की कृपा
3 करोड़ के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार
गणेश उत्सव की शुरुआत होते ही खजराना गणेश मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खजराना गणेश मंदिर को फूलों से पूरी तरीके से सजाया गया है तो वहीं गर्भ गृह में मौजूद भगवान गणेश का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. इस दौरान खजराना गणेश और माता रिद्धि-सिद्धि को सोने का मुकुट पहनाया गया है. जहां खजराना गणेश ने 3 करोड़ रुपये कीमत का स्वर्ण मुकुट और कानन-कुंडल से उनका श्रृंगार किया गया है तो वहीं माता रिद्धि-सिद्धि का भी श्रृंगार इसी तर्ज पर किया गया है. इसी तरह से प्रातः काल में भगवान गणेश की आरती कर उन्हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया है. ऐसी मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर के प्रांगण में ही गोबर का स्वास्तिक बनाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.
Read More- GSB Seva Mandal Mumbai : देश के सबसे अमीर गणपति 69 किलो सोना, 336 किलो चांदी से सजावट
Khajrana Ganesh Mandir: 200 से ज्यादा सीसीटीवी से नजर
खजराना गणेश के दर्शन करने के लिए देर रात से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था. भारी भीड़ के चलते यहां महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शनों के लिए जिकजेक व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से मात्र कुछ ही मिनट में भक्त भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं. खजराना गणेश में अब 10 दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी मंदिर प्रांगण में किए जाएंगे. इसको लेकर भी मंदिर प्रबंधक ने व्यवस्था बनाई है. वहीं खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज लगाए गए हैं, तो वही 4 थानों का पुलिस बल भी इस दौरान मंदिर परिसर में ही तैनात है.
