हनीमून के बहाने पति की हत्या का प्लान!
Indore Honeymoon Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। बतादें कि चौंकाने वाला खुलासा यह है कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। शादी के महज 11 दिन बाद, मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया।
गाजीपुर के ढाबे से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के लिए बतादें कि सोनम को 17 दिन की तलाश के बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया। उसके अलावा हत्या में शामिल तीन हमलावरों को भी पकड़ा गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
read more: चिंतन शिविर 2.0, सीएम विष्णु देव साय का सुशासन पर मंथन
मेघालय पुलिस का खुलासा, सीएम ने दी जानकारी

मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने इस हाई प्रोफाइल केस का खुलासा किया। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन आरोपियों को भी पकड़ा है और सोनम ने आत्मसमर्पण किया है।
शव मिलने से शुरू हुआ रहस्य
राजा और सोनम 22 मई को शिलॉन्ग के एक होमस्टे में ठहरे थे, लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला। पास में उनकी स्कूटी भी लावारिस हालत में मिली थी। इसके बाद मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया।
पिता का दावा,मेरी बेटी बेगुनाह

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिलॉन्ग पुलिस झूठ बोल रही है और उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है।
अब भी बाकी है जांच का एक सिरा
Indore Honeymoon Murder Case: पुलिस का कहना है कि एक शूटर अब भी फरार है और उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। वहीं, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब यह केस राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। क्या सोनम वाकई मास्टरमाइंड है या किसी बड़ी साजिश की मोहरे, इसका खुलासा आगे की जांच में होगा।
read more: नहीं रही 21 शावकों को जन्म देने वाली मां रानी
