इंदौर हाईटेंशन लाइन हादसा: इंदौर के चंदन नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. 9 साल का मासूम पतंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन से चिपक गया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इंदौर हाईटेंशन लाइन हादसा: पंतक उतारा चढ़ा था पोल पर
लोगों के मुताबिक गोविंद जैसे ही बिजली के पोल पर चढ़ा, वह अचानक हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आ गया। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित नीचे उतारा गया. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर झुलसनों के कारण बचाया नहीं जा सका.घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोविंद लाइन से चिपका हुआ दिखाई दे रहा है और स्थानीय लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Also Read-Pashupatinath Mandir MP: मंदसौर में है एकमात्र अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर!
इंदौर हाईटेंशन लाइन हादसा: हादसे के बाद परिवार में मातम
गोविंद के पिता मनीष मिस्त्री का काम करते हैं और मां प्रीति पटेल गृहिणी हैं… परिवार मूल रूप से विदिशा का रहने वाला है और वर्तमान में इंदौर में किराए के मकान में रह रहा था.मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
14 दिन में दूसरी घटना
इंदौर में यह 14 दिनों में दूसरी ऐसी घटना है। हाल ही में धार रोड पर 12 साल के एक बच्चे की हाईटेंशन लाइन से हादसे में मौत हुई थी। उस मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था. लगातार ऐसे हादसे बिजली लाइनों की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं.
