Indore Head Constable Vinod Yadav Suicide – After Blackmail Threats : इंदौर में युवती झूठे केस में फंसाने की दे रही थी धमकी
Indore Head Constable Vinod Yadav Suicide – After Blackmail Threats : इंदौर के एमआईजी इलाके के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। कनाड़िया में रहने वाली एक युवती यादव को ब्लैकमेल कर रही थी। वह रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
हेड कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड
एमआईजी थाने में विनोद यादव के सुसाइड के बाद एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह, एएसपी सोनू डाबर और टीआई आरडी कानवा सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। विनोद यादव के बारे में अफसरों को शुरुआत में जानकारी लगी थी कि वह काफी समय से डिप्रेशन में थे।
युवती कर रही थी ब्लैकमेलिंग
युवती से पूछताछ कर रही पुलिस थाना प्रभारी ने बताया, कनाड़िया में रहने वाली शानू राणा नाम की युवती का नाम सामने आया है। वह विनोद को काफी समय से परेशान कर रुपए की डिमांड कर रही थी। विनोद उसे काफी रुपए दे चुका था, लेकिन उसके बाद भी वह डिमांड कर रही थी।अफसरों को यादव के मोबाइल में शानू राणा की जानकारी मिली। इसके बाद रात में ही युवती को एमआईजी थाने लेकर आया गया। यहां उससे पुलिस अफसर पूछताछ कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी की
कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी की थी विनोद यादव पहले खजराना में पदस्थ थे। कुछ समय पहले उनका परदेशीपुरा में ट्रांसफर हुआ था, तब से वे वहीं रह रहे थे। बताया जाता है कि कुछ समय पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी।विनोद यादव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। उन्हें पुलिस विभाग में करीब 17 साल हो गए थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। विनोद का परिवार करीब 10 दिन से हरियाणा गया हुआ था।
Read More :-PM Inaugurated Railway Stations : 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण
Watch Now:- नगरपालिका अध्यक्ष को मिला कारण बताओ नोटिस
