डांस करते मुंह के बल गिरी युवती
12 साल के भाई की भी हार्ट अटैक से हुई थी मौत

डांस करते आई मौत
Indore Girl Death: विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी।ये घटना शनिवार की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परिणीता नाम की युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही है। इसी दौरान ‘लहरा के बलखा के..’ गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है। तभी अचानक खड़े-खड़े ही मुंह के बल मंच पर गिर जाती है।
Read More:- Mp cm ghoshna: एमपी के मुखिया ने किया बड़ा ऐलान, अंगदान और देहदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान
भाई की भी हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Indore Girl Death: छोटे भाई की हार्ट अटैक से हुई थी मौत परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन और माता बिंदू जैन है। पिता स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड हैं। इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में उनका घर है। परिणिता का एक छोटा भाई था, जिसकी 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
Watch Now:- Bhopal,दिल्ली चुनाव का रिजल्टम.प्र. के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
