
indore: गणेश उत्सव का सुभारंभ हो गया है शुभ महुरत में बाजे गाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं के स्थापना का दौर शुरू हो गया है,,, भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमाएं विराज रहे है,,, बड़े बड़े पंडालों सहित घर घर में प्रतिमाएं विराजी जा रही है,, दस दिनों तक भक्त गणेश उत्सव मनाएंगे,, लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,,, पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है इंदौर में पिछले 26 वर्षो से अभिनव मित्र मंडली द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रहीं है और इस वर्ष भी अभिनव मित्र मंडली द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है ,,गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को ला कर इनकी स्थापना कराई गई,,, अब दस दिनों तक विशेष पूजा अर्चना की जायेगी,, उसके बाद भंडारा प्रशाद वितरण के बाद विसर्जन किया जाएगा,,, अभिनव मित्र मंडली के सदस्य लखन सोलंकी, सुभम सोलंकी, निशांत यादव, पियूष यादव, विक्रम राठौर, आर्यन पवार, नीतीश यादव ,विशाल गुप्ता , रवि पटेल, तरुण सिंह गौर,ने विश्व के कल्याण की कामना करते हुए सभी भक्तो को इस उत्सव में शामिल होने और गणपति बप्पा का आशिर्वाद प्राप्त करने लोगो से अपील की है ।
