दबिश में हिस्ट्रीशीटर महिला गिरफ्तार
Indore drug bust: इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में नशे के अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम हिस्ट्रीशीटर महिला सीमा नाथ (32) को गिरफ्तार किया। उसके झोपड़ीनुमा घर से 48 लाख 50 हजार रुपए कैश और करीब 1 करोड़ रुपए कीमत की 516 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान महिला के परिजनों ने पुलिस से झड़प की, जिसके बाद अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।

झोपड़ी से मिला कैश, नोट गिनने लानी पड़ी मशीन
पुलिस जब महिला की झोपड़ी में पहुंची तो कपड़ों और लोहे की कोठियों में छिपाकर रखे नोटों की गड्डियां मिलीं। इनमें 500, 200 और 100 रुपए के नोट शामिल थे। कैश की भारी मात्रा देखकर पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। देर रात तक गिनती का सिलसिला चलता रहा। पुलिस का मानना है कि यह रकम नशे के धंधे से कमाई गई है।
सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर करती थी कारोबार
पूछताछ में सीमा नाथ ने स्वीकार किया कि वह साथी रवि काला के साथ सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचती थी। पुलिस ने उसके ठिकाने से इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा और टोकन बनाने का सामान भी जब्त किया है। सीमा खुद भी नशे की आदी है और अब तक दर्जनभर मामलों में जेल जा चुकी है।

अपराधी परिवार और दबंगई का इतिहास
Indore drug bust: सीमा का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह पुलिसकर्मियों पर झूठे आरोप लगाने की धमकी देकर गिरफ्तारी से बचती रही है। उसका पति महेश टोपी भी नशे के कारोबार में सक्रिय है, जबकि उसके भाई चेतन और अर्जुन नाथ सिरपुर इलाके के चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में शामिल रह चुके हैं। हाल ही में उसका गैंगवार शुभम नेपाली से भी चला, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

