Contents
कांग्रेस ने चौक चौराहों पर चिपकाए पोस्टर
जानिए क्या है मामला
Indore: मध्यप्रदेश की क्लीन सिटी इंदौर में इस समय अलग तरह की ही राजनीति चल रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षयकांति बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर हो गई है.पिछले महीने पेपर लीक होने के मामले में कांग्रेस ने बम को शिक्षा माफिया बताते हुए न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित चौक-चौराहों, ऑटों पर पोस्टर चिपकाए हैं.
Read More: इस जगह का टूर एक बार जरूर करें प्लान
Indore: पोस्टर में बताया साइकल से करोड़पति तक सफर
Indore: कांग्रेस द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है- साइकिल से लेकर लक्जरी चार पहिया वाहन तक का सफर। कांग्रेस का आरोप अक्षयकांति एवन साइकिल से महंगी लक्जरी कार तक पहुंचे है। 15 लाख रुपए की घड़ी को लेकर भी आरोप लगाया है। शासन द्वारा जुर्माना कॉलेज पर लगाया गया है। विश्वविद्यालय के गेट, ऑटो रिक्शा से लेकर विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए गए है। माथे पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिनों अक्षयकांति बम के कॉलेज से एमबीए के पेपर लीक के तार भी जुड़े बताए जाते है।
Indore: कांग्रेस लगातार हमलावर
पेपर लीक कांड को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावार है। कांग्रेस नेता रवि जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बम के कॉलेज में हुई अनियमितता को लेकर मीडिया से चर्चा करेंगे। इस पहले कांग्रेस ने मामले की जानकारी जुटाने के लिए कमेटी भी बना चुकी है। कमेटी गोपनीय रिपोर्ट तैयार करेगी जिसे विधानसभा में रखा जाएगा।कांग्रेस नेता तेजप्रकाश राणे ने बताया मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से चर्चा हो चुकी है। पेपर लीक कांड को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।
Indore: कुलपति-कुलसचिव को हटाने की मांग
मामले में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ओवरऑल जिम्मेदारी दोनों की है। इनकी जांच होनी चाहिए की ये अपना कर्तव्य निर्वहन करने में फेल हो गए। पूर्व ईसी मेंबर चौरडिया ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि इन्हें छुट्टी पर भेज मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए।
आउट हुए थे दो पेपर बता दें एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर का 25 और 28 मई को होने वाला पेपर लीक हो गया था। शिकायत के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिस पर भाजपा नेता अक्षय बम के आयडलिक कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर और दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार
ये भी देखे: Jammu Kashmir में एफिल टावर से भी ऊंचा ब्रिज