
Indore crime news: US company cheated Indore businessman of lakhs, Indore police is investigating
Indore crime news: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कारोबारी को US की एक कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। आपको बतादें कि विजयनगर थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कंपनी पर 41 लाख रुपए की ठगी का आरोप है। फरियादी कारोबारी ने कुछ दिन पहले इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।
अमेरिकी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने अमेरिकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार कंपनी ने फूड सप्लाई के लिए उपयोग में आने वाले बेहतर क्वालिटी के बैग बनाने का ऑर्डर दिया था, जिसका कुल मूल्य 41 लाख रुपए था। इसमें से 10 लाख रुपए की राशि का लेनदेन भी हुआ, लेकिन उसके बाद कंपनी ने सप्लाई रोक दी।
जांच में जुटी पुलिस
इस धोखाधड़ी के बाद फरियादी ने पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया और अब पुलिस कंपनी के कार्यालय का पता लगाकर जांच कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहित करने के प्रयासों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा स्थानीय व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं जो चिंता का विषय है।