BEd छात्र ने कांस्टेबल गर्लफ्रेंड के घर लगा ली फांसी

Indore Crime: इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले बीएड के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र का शव एक मकान में फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक ने मरने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा जिसमे उसने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर जिक्र किया.
Indore Crime:BEd स्टूडेंट ने किया सुसाइड
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बीएड स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक स्टूडेंट का एक लेडी कांस्टेबल से अफेयर चल रहा था. वहीं बाद में लेडी कांस्टेबल का अफेयर किसी और से चलने लगा. इसी बात से नाराज होकर छात्र ने लेडी कांस्टेबल के घर जाकर फांसी लगा ली. वहीं मृतक ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें सभी बातों का जिक्र किया गया है.
Indore Crime: मृतक ने लिखा 5 पन्नों का सुसाइड नोट

प्रदीप रावत ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं. महिला कांस्टेबल से 2017 से प्यार करता हूं. मैंने इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी था. बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है. मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे. उसने लड़के से बात नहीं करने का वादा किया और उससे बात करना बंद कर दिया. फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी. इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी. हमारी बातें आगे होती रही.
Indore Crime:दूसरे शख्स से करती थी बात
सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि डर था वो मुझसे शादी नहीं करेगी. 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई थी. मैंने उसकी बहुत मदद की. मुझे डर था कि अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही. नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी. इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी.
Indore Crime:लड़की का माफीनामा भी मिला
खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है. उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी. वहीं खुशबू ने मृतक प्रदीप को एक नोट के आखिर में लिखा कि ‘मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही. आगे कोई गलती नहीं करूंगी. आप शादी करना चाहते हो तो मैं आपसे ही शादी करूंगी. बस अभी नहीं, मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी है. इसमें प्रेमी प्रेमिका और वो के चक्कर में प्रदीप की जान तो चली गई.