contaminated water uma bharati reaction: इंदौर में हुए दूषित पानी कांड ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर दिया है। शहर के स्वच्छता अवार्ड विजेता इलाके में भी गंदा और जहरीला पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
contaminated water uma bharati reaction: उमा भारती ने साधा निशाना
उमा भारती ने कहा कि साल 2025 के अंत में इंदौर में हुई यह घटना न केवल प्रदेश बल्कि पूरे प्रशासन के लिए शर्मनाक और कलंकित करने वाली है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस नगर को सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला था, वहां इतनी बदसूरती और गंदगी कैसे मौजूद हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा,जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती। मृतकों के परिजन जीवन भर दुख में डूबे रहेंगे। इस पाप का घोर प्रायश्चित होना चाहिए। दोषियों को अधिकतम दंड मिले और पीड़ितों से माफी मांगी जाए।
contaminated water uma bharati reaction: अपनी ही सरकार पर निशाना
उमा भारती ने इंदौर के जिम्मेदार अधिकारी मोहन यादव को भी घेरा.उनका कहना था कि यह उनकी परीक्षा की घड़ी है. “जब आपकी नहीं चली, तो आप पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे? पद छोड़कर जनता के बीच क्यों नहीं पहुंचे? उमा भारती ने स्पष्ट किया कि ऐसे गंभीर पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता। या तो प्रायश्चित होगा या दंड।
मौजूदा हालात
अस्पतालों में भर्ती लोग अभी भी इलाजरत हैं और मृतकों के परिजन गहरे दुख में हैं। प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे जहरीला पानी शहर की मुख्य आपूर्ति में पहुंच गया. कई विशेषज्ञ इसे पानी आपूर्ति व्यवस्था में लापरवाही और निगरानी की गंभीर कमी का परिणाम बता रहे हैं।
