
नौकरी से निकाला तो जला दी दुकान

चपेट में आ गई 22 और दुकानें जलीं
Indore Cloth Market Fire: इंदौर में नौकरी से निकाले जाने पर नाराज कर्मचारी ने मालिक की दुकान में आग लगा दी। ये आग आसपास की 22 दुकानों में फेल गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी से निकालने पर लगाई आग
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना कि उसने सेठ से नाराज होकर दुकान में आग लगाई थी। उसका कहना है कि वह सिर्फ सेठ की दुकान को नुकसान पहुंचाना चाहता था। उसे नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल वाहनों को अंदर पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप डालकर आग पर काबू पाया गया। तब तक 22 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।
CCTV से हुई आरोपी की पहचान (Indore Cloth Market Fire)
सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल पर दिखा था कर्मचारी डीसीपी ऋषिकेश मीणा को घटना के बाद जानकारी मिली कि कपड़ा बाजार में किसी व्यक्ति आते-जाते देखा गया था। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए जांच शुरू की। आरोपी ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था। पुलिस ने दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से पहचान कराई। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स द्वारकापुरी में रहने वाला देवा है।
Indore Cloth Market Fire: सिगरेट पीकर माचिस से लगाई आग
स्टेच्यू पर फेंकी जलती हुई माचिस और सिगरेट देवा ने पूछताछ में बताया कि वह देर रात करीब दो बजे के बाद कपड़ा बाजार पहुंचा। पहले उसने आसपास मौजूद चौकीदारों की गतिविधियों को देखा, फिर एक कैमरे से छेड़छाड़ की और चैनल गेट के पास स्थित दिलीप की दुकान में आग लगा दी।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं: मध्य प्रदेश में माँ ने बहादुरी से चीते के हमले से 9 वर्षीय बेटे की जान बचाई