Indore Car Accident News: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक दुर्घटना का मामला समाने आया है। एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सवार 2 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Indore Car Accident News: कहां हुआ एक्सीडेंट?
यह हादसा लसूड़िया पुलिस के मुताबिक हादसा निपनिया चौराहे के पास हुआ, कार का नंबर क्रमांक MP09 BF 0809 है। इस कार में दो युवक राजपाल चौरसिया और संजय सोलंकी सवार थे, जो कि देवास के रहने वाले हैं।
Also Read-Indore News: प्रॉपर्टी कारोबारी को आया हार्ट अटैक

बताया जा रहा हैं कि, युवक दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। यह पार्टी होटल कंचन पैलेस में रखी गई थी। कार की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे डिवाइडर टकरा गई।
Indore Car Accident News: दोनों युवक घायल
घटना की सूचना 112 में दी गई। FRV में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र और राधेश्याम मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस हादसे में एक युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि कार चला रहे राजपाल चौरसिया को चोटे आईं हैं। बता दें कि 19 जनवरी की सोमवार की रात यह हादसा हुआ। पुलिस वहां लगे CCTV की जांच कर सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की।
Also Read-बलरामपुर के समीप हुई बस दुर्घटना,10 की मौत,सीएम ने जताया दुःख
