मध्य प्रदेश को मिलेगी ग्लोबल उड़ान
Indore Bhopal to Dubai direct flight: मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा के दौरान एमपी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने जा रही है…. बतादें कि जल्द ही भोपाल से दुबई के लिए सीधा फ्लाइट्स शुरू होंगी। यह कदम कहीं न कहीं राज्य को लॉजिस्टिक और एविएशन हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
दुबई सरकार से मिला सहयोग का भरोसा
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम से मुलाकात की…इस मुलाकात में एमपी के एविएसन सेक्टर को टेक्निकल औऱ स्टैटेजिक सहयोग देने पर सहमति बनी। बतादें कि इससे प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार और गुणवक्ता दोनों बेहतर होंगी।
read more: 5 साल बाद चीन पहुंचे जयशंकर: शी जिनपिंग से मुलाकात!
मध्य भारत में बनेगा क्षेत्रीय कार्गो हब
बतादें कि बैठक में एविएशन ट्रेनिंग स्किल डेवलमेंट और एयर कार्गो नेटवर्क को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई… दुबई की मदद से एमपी में क्षेत्रीय हब बनाने की योजना पर सहमति भी बनी,जिससे व्यापारिक गतिविधियों को वैश्विक मंच मिलेगा और निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा।
सीएम ने की व्यापारिक बैठकों की सराहना
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने 13 जुलाई से 15 जुलाई के बीच दुबई में हुई व्यापारिक बैठकों को बेहद सफल बताते हुए बोले कि निवेशकों,भारतीय समुदाय,दुबई के अधिकारियों और भारत के महावाणिज्य दूतवास का आभार जताया और आगे बोले कि यह यात्रा राज्य की अर्थवस्यवस्था के लिए एक मजबूत नींव रखेगी।
पीएम मोदी के विजन से प्रेरित है एमपी सरकार
Indore Bhopal to Dubai direct flight: मप्र के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने 2015 से दुबई की ताकत को पहचाना और वैश्विक व्यापार के नए द्वार खोले। एमपी सरकार उसी विजन के साथ काम कर रही है…जिससे राज्य को लॉजिस्टिक निवेश औऱ औद्योगिक विकास का केंद्र बनाया जा सके।
read more: शुभांशु शुक्ला का घर वापसी मिशन: 20 दिन बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे
