Indore Airport Bomb Threat: इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई, और आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
Read More: इंदौर मैं सीनियर साइंटिस्ट को हाउस अरेस्टिंग कर 70 लाख रुपए ऐंठ लिए गया 23 खातों में हुए ट्रांसफर
Indore Airport Bomb Threat: बता दे की शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल ID पर आए ई-मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। एरोड्रम पुलिस ने मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।
10 महीने में पांचवी बार मिली धमकी
इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में 5वीं बार धमकी मिली है। इस बार यह धमकी एयरपोर्ट सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशल मेल पर भेजी गई। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी CV सिंह ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Indore Airport Bomb Threat: मेल के आखिरी में लिखा जय महाकाल
मेल के आखिरी में जय महाकाल और जय आदि शक्ति लिखा हुआ है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे NIL विषय नाम से जनरल शिवा मेल ID से आया था। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। मामले में एरोड्रम पुलिस ने BNS की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज किया है।
