Contents
निवेशक हुए मालामाल
मुंबई. Indias market बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी 6 माह में ही ₹100 लाख करोड़ बढ़ी, 2024 में अब तक 53 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
भारतीय अर्थव्यवस्था भले ही वर्ष 2027 में 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू पाए, पर भारतीय शेयर बाजार ने 21 मई को यह मुकाम हासिल कर लिया। मंगलवार को पहली बार बीएसई लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 414.75 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई।
Read More: EPFO क्लेम 3 दिन में, पढ़ाई-शादी, मकान के लिए मिलेगी सुविधा
4 ट्रिलियन डॉलर से 5 ट्रिलियन डॉलर का सफर तय करने में शेयर बाजार को केवल 6 महीने लगे। भारतीय शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी से वर्ष 2024 में भारतीय कंपनियों की बाजार पूंजी 53 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है।
क्यों बढ़ा शेयर बाजार का मार्केट कैप
2024 में भले ही सेंसेक्स-निफ्टी में केवल 3% की तेजी आई है, पर बीएसई मिडकैप इंडेक्स इस साल 16.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 11.3% चढ़ा है। माइक्रोकैप कंपनियों का इंडेक्स भी 2024 में करीब 14% चढ़ा है, जिससे देश की बाजार पूंजी बढ़ी है।
Indias market पिछले 6 माह में भारतीय शेयर बाजार में करीब 40 कंपनियों के आइपीओ लॉन्च हुए हैं, जिनके शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। इस दौरान बीएसई आइपीओ इंडेक्स 20% चढ़ा है।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
2027 में भारतीय कंपनियों की बाजार पूंजी 10 ट्रिलियन डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है। 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी, बाद में घटकर 4.97 ट्रिलियन डॉलर पर रही।
Indias market : महंगा वैल्यूएशन
देश की टॉप 500 कंपनियों में से 104 कंपनियों का वैल्यूएशन यानी प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (पीई) 50 के ऊपर पहुंच गया है। यानी इन 104 कंपनियों के शेयर अपनी कमाई के मुकाबले 50 गुना से भी अधिक वैल्यूएशन पर अभी ट्रेड कर रहे हैं। 9 कंपनियां तो 100 गुना पीई पर कारोबार कर रही हैं।
Indias market बढ़ता इंडिया विक्स
शेयर बाजार में उठापटक को मापने वाला इंडिया विक्स 20 माह के उच्चतम स्तर 21.81 पर है। चुनाव के नतीजों को लेकर बाजार दुविधा में है। 4 जून तक उठापटक रहने की आशंका है। भारतीय कंपनियों की बाजार पूंजी 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक, 2024 में 16 कंपनियां ₹1 ट्रिलियन मार्केट कैप वाली लिस्ट में शामिल हुईं
Read More: ऐश्वर्या राय बच्चन के शानदार ओटीटी लुक बना इंटरनेट सनसनी