Indian Women’s Cricket Team Win WC: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत की पहली ICC ट्रॉफी है, जिससे देशभर में जश्न का माहौल है।
BCCI ने किया इनामी राशि का ऐलान…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।
#BREAKINGNEWS: The @BCCI will reward the Indian women’s cricket team with Rs 51 crore as a token of appreciation for winning the World Cup. The reward will be shared between players, support staff, national selection committee: @BCCI secretary Devajit Saikia to @PTI_News
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) November 3, 2025
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बताया कि यह इनाम खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं और कोच अमोल मजूमदार के नेतृत्व वाले सपोर्ट स्टाफ को दिया जाएगा।
मैच का पूरा हाल…
2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत ने मुकाबला 52 रन से जीतकर वर्ल्ड कप के 52 साल पुराने सूखे को खत्म किया।


BCCI सेक्रेटरी ने क्या कहा?
देवजीत सैकिया ने कहा कि-
“यह भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण है। BCCI को गर्व है कि महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रचा। इनाम की यह राशि उनके सम्मान में दी जा रही है।”
ICC की इनामी राशि…
वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को ICC की ओर से करीब 42 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी।
इसके अलावा, ग्रुप स्टेज मैचों की जीत पर मिलने वाले बोनस को जोड़ने पर यह रकम और बढ़ जाएगी। ICC ने इस बार महिला वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी को 13 करोड़ से बढ़ाकर 42 करोड़ रुपये कर दिया था।
पुरुष टीमों को मिले इनाम की तुलना…
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर भारतीय पुरुष टीम को 125 करोड़ रुपये का इनाम मिला था। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर 58 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई थी।
जीत के बाद पूरे देश में खुशियों की लहर….
THIS IS HOW INDIA CELEBRATES THE VJCTORY OF WOMEN
INDIAN WOMEN TEAM WINS THEIR FIRST EVER ICC WORLD CUP TITLE; BEATS SOUTH AFRICA BY 52 RUNS IN THE FINALS* pic.twitter.com/aNwNWemuaK
— Syeda Shabana (@JournoShabana) November 3, 2025



हरमनप्रीत कौर का भावुक पल – कोच के पैर छुए
वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं। जैसे ही निर्णायक कैच अमनजोत कौर ने पकड़ा, हरमनप्रीत मैदान पर झुककर हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छूने लगीं। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया।
CAPTAIN HARMANPREET KAUR TOUCHED COACH AMOL MAJUMDAR’S FEET. ❤️#harmanpreetkaur #WomensWorldCup2025 #CWC25 #TeamIndia pic.twitter.com/HFSNzri5Ld
— Vishwajit Thakur (@ThakurVish80259) November 2, 2025
हरमनप्रीत बोलीं – अमोल सर ने हमेशा प्रेरित किया
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हरमनप्रीत कौर ने कहा,
“पिछले दो साल से अमोल सर हमारे साथ हैं। वो हमेशा कहते थे कि कुछ खास करना है और बड़े मौके के लिए तैयार रहना है। यह जीत पूरे सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई के सहयोग से संभव हुई।”
हरमनप्रीत का भांगड़ा और प्रतिका रावल का जश्न
वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने के दौरान हरमनप्रीत कौर ने भांगड़ा कर स्टेडियम में जश्न का माहौल बना दिया। वहीं चोटिल खिलाड़ी प्रतिका रावल भी व्हीलचेयर पर पहुंचीं और जीत का जश्न मनाने के लिए साथियों के साथ डांस किया।


