
Indian Team Players Visit Jagannath Temple
Indian Team Players Visit Jagannath Temple: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी ओडिशा के कटक में खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार को ही कटक पहुंच गई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ीयों ने शनिवार को सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। उनमें अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती शामिल है।
गिल और अय्यर की थी शानदार बल्लेबाजी
श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने 60 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी और अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया था। उनके इस पारी में 7 चौके शामिल थे। और अक्षर पटेल ने 47 गेंदों में 52 रन बनाकर शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की थी।
भारत ने 4 विकेट से जीता था पहला वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ने नागपुर के VCA स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। और 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने जबाव में 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 251 रन बनाए और जीत अपने नाम की थी।
बुमराह की जगह वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है। 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने सीरीज के 5 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे इंग्लैंड के बैट्समैन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह वरुण चक्रवर्ती का पहला मौका है जब उन्हें वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है, और अब तक वे वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके है।