Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. उसने गुरुवार को स्पेन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत के बाद उसके लिए प्राइज मनी की घोषणा की गई. ओडिशा सरकार ने प्राइज मनी घोषित की है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है. एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विवेक सागर प्रसाद के लिए 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया है.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Contents
1 करोड़ का इनाम देने का एलान
टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उसने 52 सालों के बाद यह कारनामा किया है. टीम इंडिया की जीत के बाद मध्य प्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने यह घोषणा की है. उन्होंने विवेक से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की. एमपी सीएम ने विवेक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Read More- Nagchandreshwar temple: नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मंदिर के खुले पट
Indian Hockey Team: सीएम ने वीडियो कॉल कर दी बधाई
सीएम डॉ मोहन यादव ने विवेक से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की. एमपी सीएम ने विवेक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”पेरिस ओलंपिक्स में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी, हमारे मध्य प्रदेश के गौरव श्री विवेक सागर प्रसाद जी को वीडियो कॉल के माध्यम से बातकर बधाई और शुभकामनाएं दीं. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विवेक को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.”