weather update: साल 2025 का आखिरी दिन ठंड की मार और मौसम के उथल-पुथल के साथ बीता जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव और दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की रद्दी और देरी ने यात्रियों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं ।
Also Read-MP Weather Toady: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी
weather update: कश्मीर में बर्फबारी से सफर ठप
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग टनल में मंगलवार को भारी बर्फबारी हुई बर्फबारी के कारण सड़कों पर यातायात ठप, कई इलाकों में लोग फंसे रहे तापमान माइनस में पहुंच गया है, पूरे कश्मीर इलाके में बर्फ का सफेद ढेर. श्रीनगर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स कैंसिल, जिसमें इंडिगो की 1 और एयर इंडिया की 3 फ्लाइट्स शामिल हैं
Also Read-मुख्यमंत्री साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी
weather update: मैदानी राज्यों में भी ठंड का असर
- मध्य प्रदेश: शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 1.7°C
- छत्तीसगढ़: मैनपाट में रात का तापमान 2°C, अंबिकापुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ओस जम गई
- राजस्थान: कड़ाके की ठंड के बीच 2 दिन बारिश की चेतावनी जारी पूरे चार संभाग को कोल्ड वेव की चपेट में हैं
दिल्ली-NCR: घना कोहरा और फ्लाइट्स की तबाही
बुधवार की सुबह घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी शून्य रही। IGI एयरपोर्ट पर 148 फ्लाइट्स कैंसिल, 150 में देरी. एयरपोर्ट ने यात्रियों को CAT III ऑपरेशन की एडवाइजरी जारी की। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. साल के आखिरी दिन का मौसम संकेत देता है कि जनवरी की शुरुआत में ठंड और बर्फबारी उत्तर भारत में तेज बने रहने की संभावना है ।
