IND vs SL T20: भारत और श्रीलंका के बीच चौथा महिला T20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। भारत ने T20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
Innings Break!
A solid all-round show with the bat by #TeamIndia 👏
They put up 2⃣2⃣1⃣/2 on the board which their highest total in women’s T20Is 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/9lrjb3dMqU #INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NsV2HjlXYs
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
श्रीलंका को 222 रन का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 222 रन का टारगेट दिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 11 चौकों और 3 छक्को की मदद से 80 रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों पर 7 रन ठोके। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 162 रन की बड़ी साझेदारी की।
IND vs SL T20: मंधाना ने रचा इतिहास
इस पारी के साथ स्मृति मंधाना ने अपने 10 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इसी के साथ वे T-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली प्लेयर भी बन गईं। वे कप्तान हरमनप्रीत कौर से आगे निकल गई, जिनके नाम 77 सिक्स हैं। बता दे कि इंडिया विमेंस ने पहले 3 टी-20 जीतकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बना रखी है।

कप्तान की पारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक सिक्स और एक चौका लगाकर 10 गेंदों में 16 रन बनाए और नाबाद रही। वहीं रिचा घोष ने 16 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
I.C.Y.M.I
𝐑𝐚𝐦𝐩𝐚𝐧𝐭 𝐑𝐢𝐜𝐡𝐚 🔥
She provided the finishing touches with a fiery 4⃣0⃣*(16) 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/9lrjb3dMqU #TeamIndia | #INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rYlGAurNZy
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें
IND vs SL T20: श्रीलंका प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ गुजरी. इनोका रणावीरा और मालकी मडारा बाहर गईं और उनकी जगह काव्या कविंदी और रश्मिका सेवांदी शामिल हुई। वहीं टीम इंडिया में भी 2 बदलाव किए। जेमिमा और क्रांति गोड बाहर गईं। इनकी जगह हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी आईं।
IND W vs SL W 4th T20 Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला आज!
टीमइंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने त्रिवेंद्रम में शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर 77 T20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है।
In a 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝗼𝗳 𝗵𝗲𝗿 𝗼𝘄𝗻 👏#TeamIndia captain Harmanpreet Kaur creates history with a fantastic win in Trivandrum 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qluP4CiJzl
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
महिला T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीताने वाली कप्तान
कप्तान टीम मैच जीत हरमनप्रीत कौर भारत 130 77 मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 100 76 हेदर नाइट इंग्लैंड 96 72 शार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड 93 68
दोनों टीमों के बीच 5 सीरीज मैचों में से 3 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से तीनों मैच में भारत को जीत मिली। पहले मैच में 8 विकेट से दूसरे मैच में 7 विकेट से श्रीलंका टीम को मात दी। पूरी खबर…
