हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी अलर्ट
india weather news: उत्तर भारत में ठंड ने इस हफ्ते जोर पकड़ लिया है। हिमालयी क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी राज्यों का पारा तेजी से गिरा दिया है। मध्य प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 10°C से नीचे पहुँच चुका है, जबकि राजस्थान का सीकर 1°C पर जम गया। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश: आधी रात से ठंड चरम पर
india weather news: मध्य प्रदेश में इस बार दिसंबर की शुरुआत ही कड़ाके की ठंड लेकर आई है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा पारा 6.6°C, ग्वालियर और चंबल संभाग में लगातार सर्द हवाएं चल रही हैं। कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा है मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 और 8 दिसंबर को सर्दी और बढ़ेगी, खासकर ग्वालियर, सागर और चंबल में।
राजस्थान: सीकर 1°C पर, ओस की बूंदें बर्फ बनीं
राजस्थान की रातें लगातार ठंडी होती जा रही हैं। गुरुवार रात सीकर में पारा 1°C पर पहुंच गया, जिससे खेतों में ओस की बूंदें जम गईं। सीकर, चूरू, जयपुर में रिकॉर्ड गिरावट, शेखावटी क्षेत्र में पाला पड़ने जैसी स्थिति है सुबह धुंध से विजिबिलिटी घट रही है राजस्थान अब ‘कोल्ड वेव ज़ोन’ में प्रवेश कर चुका है।
हिमाचल-उत्तराखंड: आज बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए Rain + Snowfall Alert जारी किया है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में तापमान -9.8°C दर्ज हुआ। शिमला और मनाली में ठंड बढ़ी है ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फ की परत औऱ कई जगह कोहरा और कोल्ड वेव जारी है। उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी बर्फबारी की संभावना है।
india weather news: जम्मू-कश्मीर: नदियां और झरने जमने लगे
कश्मीर घाटी में ठंड एक बार फिर चरम पर है। श्रीनगर में पारा –4°C, पुलवामा में –5.6°C, काजीगुंड में –3.6°C और कुपवाड़ा में –3.2°C दर्ज किया गया। कई जगह पानी जमने लगा है और घाटी में सुबह–शाम बर्फीली धुंध छाई रहती है।
