Cold Wave Grips India: MP Below 3°C : देश के बड़े हिस्से इस समय कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठंड ने ऐसा असर दिखाया है कि जनजीवन से लेकर हवाई यातायात तक प्रभावित हो गया है, मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत कुल 18 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है ।
Read More:- इलॉन मस्क की दौलत: 4 दिन में इतना पैसा कि पाकिस्तान-श्रीलंका की GDP से ज्यादा

मध्य प्रदेश में इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दौर दर्ज किया गया। शनिवार को पहली बार इस सीजन में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया । जो सामान्य से काफी कम है यह आंकड़ा सिर्फ मौसम का नहीं बल्कि बदलते हालात का संकेत भी है।
राजधानी भोपाल भी ठंड की गिरफ्त में है. यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते से भोपाल का पारा लगातार 7 डिग्री से नीचे बना हुआ है. सुबह और देर रात सड़कों पर सन्नाटा धुंध और कंपकंपाती ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है
Cold Wave Grips India: MP Below 3°C : दिल्ली में कोहरा बना मुसीबत
उत्तर भारत में ठंड का असर सबसे ज्यादा दिल्ली और आसपास के इलाकों में देखने को मिला. रविवार सुबह राजधानी का आसमान घने कोहरे से ढका रहा। दृश्यता इतनी कम थी कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ ।कम विजिबिलिटी के कारण 110 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. जबकि 370 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण ठंड का यह दौर फिलहाल बना रह सकता है. खासकर उत्तर और मध्य भारत में रात और सुबह के समय कोहरा और ठंड दोनों परेशानी बढ़ा सकते हैं ।
Visit This: घोड़े की नाल की अंगूठी किन लोगों को करना चाहिए धारण!
