भारत ने रचा इतिहास: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीता
india wins womens odi world cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में नया इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराकर 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह पहली बार है जब टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता। 47 साल के लंबे इंतजार के बाद यह सफलता पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बनी।

फाइनल मैच की झलक
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। टीम के टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शेफाली वर्मा ने 87 रन की दमदार पारी खेली, जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़े। स्मृति मंधाना ने 45 और विकेटकीपर ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार शतक लगाया (101 रन), लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। दीप्ति शर्मा ने भारत की ओर से गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने 10 ओवर में 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें तोड़ दीं।

मैच का निर्णायक मोड़
42वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने लगातार दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। पहली गेंद पर उन्होंने वोल्वार्ट को आउट कराया और चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को LBW किया। इस ओवर के बाद से भारत ने पूरी तरह नियंत्रण हासिल कर लिया।
टीम संयोजन और प्रदर्शन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, “यह सिर्फ हमारी नहीं, पूरे देश की जीत है। पिछले कुछ सालों में टीम ने लगातार मेहनत की और आज उसका परिणाम मिला।” भारत की प्लेइंग इलेवन में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर शामिल थीं। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने भी भारत की सराहना की। उन्होंने कहा, “भारत ने सभी विभागों में बेहतर खेल दिखाया। हम थोड़े और साझेदारी बना पाते तो नतीजा अलग हो सकता था।”
Read More:- कभी थक कर हार गए हो: ये सच्ची कहानी आपके दिल को छू लेगी…
