Blind Women’s T20 WC: बेटियों ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। पहली बार खेले गए ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया। टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराया।
भारत की शानदार जीत
नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। जिसे टीम इंडिया ने महज 12 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की कप्तानी कर्नाटक की दीपिका टीसी ने की। भारतीय टीम की जबरदस्त बॉलिंग ने नेपाल के बल्लेबाजों को केवल ही एक बाउंड्री लगाने दी। भारत की तरफ से फुला सारेन 44 रन बनाकर नाबाद रही।

Blind Women’s T20 WC: 6 टीमें हुई शामिल
ब्लाइंड विमेंस वर्ल्ड कप में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें भारत, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें शामिल हुई। T20 फॉर्मेट की मेजबानी भारत और श्रीलंका ने मिलकर की। पहले कुछ मुकाबले बेंगलुरु में खेले गए और इसके बाद कोलंबो में खेले गए। टूर्नामेंट में सभी टीमों ने राउंड रोबिन के तहत मैच खेले। इसमें भारत ने सभी 5 मैच जीते और सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL कप्तान, RO-KO की वापसी
कैसे होता है मैच
Blind Women’s T20 WC: ब्लाइंड क्रिकेट प्लास्टिक बॉल से खेला जाता है। इसकी आवाज से खिलाड़ी गेंद की पहचान करते हैं। टीम में 3 तरह की ब्लाइंड प्लेयर्स होती हैं। B1 जो पूरी तरह ब्लाइंड, B2 और B3 इन्हें कुछ-कुछ दिखाई देता है। टीमों में इस तीनों तरह की प्लेयर्स होना जरूरी है। मैच में बॉलिंग अंडर आर्म की जाती है। जब B1 कैटेगरी के बल्लेबाज खेलते हैं तो दौड़ने के लिए रनर का इस्तेमाल किया जाता है। वे जो भी रन दौड़ते हैं उन्हें 2 के रूप में गिना जाता है।
