आकाशीय बिजली गिरने से तीन खिलाड़ियों की मौत
India Weather alert : देशभर में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने 15 अगस्त को 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

झारखंड के सिमडेगा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना कोलिबिदा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक ये खिलाड़ी मैच खेलने की तैयारी कर रहे थे।
MP में सीजन की 73% अधिक बारिश
मध्य प्रदेश में चक्रवात परिसंचरण और मानसून ट्रफ की गतिविधि के कारण, अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी और हल्की बारिश होगी। गुना, सागर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राज्य में अब तक सीजन की 73 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अभी तक 23.5 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 27.2 इंच बारिश हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना में बाढ़ आ गई है। कानपुर-उन्नाव में गंगा खतरनाक स्तर से आगे बढ़ रही है। फिलहाल वाराणसी के 50 घाट गंगा में डूब गए हैं, जहां एनडीआरएफ तैनात है।
बिहार में 7 नदियां खतरे के निशान से ऊपर
बिहार के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीती रात मूसलाधार बारिश के बीच बांका में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। उत्तर बिहार की सात नदियां गंगा, गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा और परमान खतरे के निशान को पार कर गई हैं.
जयपुर में सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भरा
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर में सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया है. कई जगहों पर कार और बाइक तैरती नजर आईं, साथ ही रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पानी में डूब गया।

India Weather alert
