मारकर्म का शतक
359 रन का टारगेट
गायकवाड और कोहली की शानदार पारी
ऑपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा कुछ खास रन नहीं बना पाए। जायसवाल 22 रन और रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम को विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड ने संभाला और शानदार शतक जड़ा।
Innings Break!
Fabulous centuries from Virat Kohli and Ruturaj Gaikwad 🫡
Fine finish courtesy of captain KL Rahul’s fifty 👏#TeamIndia post a mammoth 3⃣5⃣8⃣/5 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cDmNjX5VOX
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
India vs South Africa 2nd ODI: ऋतुराज का राज
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका। ऋतुराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ये कमाल कर दिया। 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 2 छक्के और 12 चौके लगाए। नंबर 4 पर बैटिंग के लिए उतरे गायकवाड़ 105 रन बनाकर आउट हुए.
Read More: टीम इंडिया के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार 20वीं बार टॉस हारा भारत
फिर छाए किंग कोहली
वहीं विराट कोहली ने रायपुर में दूसरा शतक जड़ा। वनडे में यह विराट का 53वां शतक था। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक हो चुके हैं। विराट ने 93 गेंद में 102 रन की तूफानी पारी खेली। लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडन मार्करम के हाथों कैच कराया। उन्होंने वनडे करियर में दूसरी बार ये कमाल किया और 12 साल बाद सिक्स के साथ वनडे सीरीज में खाता खोला। इसके बाद गायकवाड़ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। इस दौरान कोहली ने 47 गेंद में अपनी 50 पूरा की।

कप्तान का अर्धशतक
India vs South Africa 2nd ODI: इसके बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेली और 48वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने मार्को यानसन की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर 50 पूरा किया। राहुल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। वहीं जडेजा ने ने 27 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली।
Klassy and stylish! 😎#TeamIndia finish the innings on a high 🙌
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/NCfZdISnt2
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
नई जर्सी लॉन्च
7 फरवरी से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्डकप के लिए BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इस दौरान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा मौजूद रहे। T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। उपकप्तान शुभमन गिल करीब 2 हफ्ते बाद वापसी करेंगे। हालांकि, फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही वे मैच खेलेंगे।

