IND vs SA ODI 2025: टेस्ट खत्म होते ही साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इन 3 मैचो की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।
Read More: Palash Mistry Girl Photo Viral: चैट के बाद पलाश की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें वायरल..
खास बात यह है कि, इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार प्लेयर्स हिटमैन और किंग कोहली भी मैदान में नजर आएंगे।
कहां और कब होगा पहला मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत के रांची में खेला जाएगा। टेस्ट मैच खत्म हो चुका है, तो ऐसे में प्लेयर्स गुवाहाटी से सीधे रांची पहुंच जाएंगे।

बता दें कि, विराट कोहली रांची पहुंच चुके हैं, उन्होंने मैच की प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दी है। कुछ दिन पहले ही वो इंडिया वापस आएं हैं। जल्द ही बाकी प्लेयर्स भी रांची पहुंच जाएंगे।
शुभमन चोटिल…कौन संभालेगा टीम की कमान?
टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के यंग कप्तान शुभमन गिल अचानक चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वो टेस्टे मैच भी नहीं खेल पाए और अब चोट की वजह से वनडे मैच से भी बाहर रहना पड़ेगा। इसी के साथ टीम इंडिया की कमान के KL Rahul के हाथों में सौपी गई है।
कब है बाकी मैच?
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला तो 30 नवंबर को रांची में होगा। लेकिन दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में रखा गया है। इसके बाद आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
मैच दोपह के 1:30 से शुरु होगा। मैच शुरु होने के 30 मिनट पहले टॉस किया जाएगा। मैच लगभग रात के 10 बजे खत्म होगा।
टीम इंडिया का स्क्वायड…
केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह,वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल।
