India Squad NZ ODI Series: जनवरी में एक बार फिर RO-Ko की जोड़ी साथ में मैदान में दिखेगी। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज खेली जाएगी इसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। इसके बाद 5 मैचों की T-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम के स्क्वॉड क्या हो सकता है आइए जानें…
बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला वनडे मैच और T-20 मैच भारत के अलग – अलग शहर में खेले जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की T-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी भी हो जाएगी, क्योकि अगले महिने 7 फरवरी से T-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत हो जाएगी।
वनडे मैच में दिखेगी Ro-Ko की जोड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों केवल वनडे मैच ही खेलेंगे क्योकि दोनों ही खिलाड़ियो ने टेस्ट क्रिकेट और इंटरनेशनल T-20 फॉर्मेट से संयास ले चुके हैं।
कुछ दिनों पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 50 ओवर फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में नजर आए थे।
शुभमन की हो सकती है वापसी लेकिन अय्यर की वापसी मुश्किल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में गिल नहीं खेल पाए थे, क्योकि वो टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। फिर वो T-20 मैच भी खेलते नजर आए थे, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे वनडे मैच में बतौर कप्तान वापसी कर सकते है। हालांकि खराब फॉर्म के चलते उन्हें T-20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल नहीं किया गया।
टीम के वाइस कप्तान रहे अय्यर का टीम में वापसी करना मुश्किल है, क्योकि उन्हें अभी तक फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिली है। बता दे कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान वो गंभीर रुप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो क्रिकेट से लगभग 3 महिने दूर रहे। ऐसे में वो 11 जनवरी से होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ODI सीरीज डेट और वेन्यू
11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की शुरुआत होगी। यह मैच 11 जनवरी से शुरु होकर 18 जनवरी तक खेले जाएंगे।
11 जनवरी – 1st ODI – वडोदरा
14 जनवरी – 2nd ODI – राजकोट
18 जनवरी – 3rd ODI – इंदौर
न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज डेट और वेन्यू
21 जनवरी – 1st T20I – नागपुर
23 जनवरी – 2nd T20I – रायपुर
25 जनवरी – 3rd T20I – गुवाहाटी
28 जनवरी – 4th T20I – विशाखापत्तनम
31 जनवरी – 5th T20I – तिरुवनंतपुरम
3-4 जनवरी को हो सकता है टीम का ऐलान
ट्रेनिंग कैंप की डेट के हिसाब से 3 जनवरी या 4 जनवरी को टीम इंडिया के स्क्वॉड की वनडे मैच की लिए घोषणा कर दी जाएगी। T-20 भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही हो चुका है। न्यूजीलैंड टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है।
कहां देख सकते हैं मैच
भारत और न्यूजलैंड के बीच होने वाले मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। वहीं सीरीज के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल या लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते है।
न्यूजीलैंड ODI सीरीज स्क्वॉड टीम
मिचेल ब्रेसवैल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे, कायले जैमिसन, निक कैली, जयडैन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।

न्यूजीलैंड टी20 टीम स्क्वॉड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), मिचेल ब्रेसवैल, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, कायले जैमिसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, बेवन जैकब्स, जेम्स नीशाम, मैट हेनरी और ईश सोढी।
भारत का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
