India vs New Zealand 2024 टेस्ट मैच का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. क्यूकि टीम इंडिया को अपने होटल में ही रहना पड़ा.
पिच भी तैयार है, मैदान भी तैयार है और दोनों टीम पहले टेस्ट मैच मुकाबले के लिए तैयार हैं लेकिन इस मुकाबले से पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर है. कि बेंगलुरु में टेस्ट मैच के दौरान बारिश होगी. बारिश की आशंका सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है बल्कि मौसम वेबसाइट्स की मानें तो टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश का अनुमान है.
मंगलवार को टीम इंडिया को सुबह प्रैक्टिस करनी थी लेकिन बेंगलुरू में भारी बारिश की वजह से इसे कैंसिल करना पड़ा और टीम इंडिया को होटल में ही रहना पढ़ा.
वैसे तो बेंगलुरु में मौसम अचानक बदल जाता है. वो अकसर बारिश होती रहती है लेकिन अगले पांच दिनों का अनुमान टेस्ट मैच के लिये सही नहीं है.
ऐसे में टेस्ट मैच बीच में बार-बार रोकना पड़ सकता है. वैसे राहत की बात ये है कि बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम वर्ल्ड क्लास है. यहां कितनी भी बारिश हो जाए मैदान आसानी से सूख जाता है.