India vs Maldives Football: शिलॉन्ग में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया, और भारत को 16 महीनों में पहली जीत मिली। सुनील छेत्री ने संन्यास खत्म करते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की और फुटबॉल मैच में 3-0 से भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में खेले गए मुकाबले में इस जीत से घरेलू टीम को नवंबर 2023 से शुरू हुए 12 मैच के हार से निराश हुए खिलाड़ियों में जीत की रोशनी मिली। इस मैच में राहुल भेके ने 35वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। वहीं लिस्टन कोलाको ने 66वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया था।
Read More: Yuzvendra Chahal Divorce: धनश्री वर्मा और चहल के तलाक पर बड़ी अपडेट…
छेत्री का शानदार प्रदर्शन..
40 वर्षीय सुनील छेत्री ने 77वें मिनट में हेडर के जरिए गोल दागा जो उनके इंटरनेशनल करियर का 95वां गोल था। इससे पहले 47वें मिनट में उनका एक शॉट मालदीव के गोलकीपर ने बचा लिया था। फिर मैच के 82वें मिनट में छेत्री को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

सुनील छेत्री का संन्यास और वापसी..
पिछले साल मई 2024 में सुनील छेत्री ने संन्यास ले लिया था, लेकिन टीम के अनुरोध पर उन्होंने वापसी की। वापसी के बाद, 286 दिनों के बाद उन्होंने भारत की जर्सी पहनी और 77वें मिनट में हेडर से भारत के लिए तीसरा गोल करके अपना 95वां अंतरराष्ट्रीय गोल दाग टीम को पहली जीत दिलाई।
⚡️ @RahulBheke 🇮🇳 https://t.co/skEaXXVO1P pic.twitter.com/oSVa7FsYDC
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 19, 2025

कोच मानोलो मार्केज के तहत भारत की पहली जीत..
कोच मानोलो मार्केज के मार्गदर्शन में यह भारत की पहली जीत थी। उन्होंने जुलाई 2024 में इगोर स्टीमाक को हटाए जाने के बाद कोच के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में भारत ने एक मैच गंवाया और तीन ड्रॉ खेले थे। भारत को इससे पहले आखिरी जीत 16 नवंबर 2023 को कुवैत सिटी में 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में कुवैत (1-0) के खिलाफ मिली थी।

भारत का आगामी मुकाबला..
भारतीय टीम 25 मार्च को एएफसी एशियन क्वालिफायर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। जो फिर से इसी स्थान यानी की शिलॉन्ग में होगा। छेत्री ने एशियन कप क्वालिफायर्स में टीम की मदद के लिए संन्यास खत्म किया है। फीफा रैंकिंग में मालदीव 162वें नंबर पर है तो भारत की रैंकिंग 126 है।
