Ind vs Eng U-19 2025: भारत अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे यूथ वनडे इंटरनेशनल में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। नॉर्थम्प्टन में हुए इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने महज 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
Read More: IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल शतक लगाकर नबाद, भारत के पहले दिन का स्कोर 310/5
बारिश की वजह से घटाए गए ओवर…
मैच की शुरुआत में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 40-40 कर दी गई, जिसमें टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट गवाकर 268 रन बनाए।
– 48(19) in 1st match.
– 45(34) in 2nd match.
– 86(31) in 3rd match.THIS IS MADNESS FROM VAIBHAV SURYAVANSHI – He needs to play for India A side soon, Remarkable consistency in U-19 level in England #INDvsENG pic.twitter.com/ja1rUHRMnn
— Soniya Hindustani (@Mahi3769) July 2, 2025
इंग्लैंड की शुरुआत रही शानदार फिर भी मिली हार…
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत अच्छी रही, ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा नही किया। थॉमस रियू ने सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए, उन्होंने अपनी 44 गेंदों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, बेन डॉकिन्स ने 62 और इसहाक मोहम्मद ने 41 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। पारी के अंत में रियू और राल्फी अल्बर्ट (21) के बीच हुई 60 रन की साझेदारी ने स्कोर को 268 तक पहुंचाया।

सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी…
269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। ओपनिंग में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था, उन्होंने महज 31 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत भारत ने केवल 8 ओवर में 111 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर मजबूत स्थिति बना ली थी।

चौहान-अंब्रीश की मैच विनिंग साझेदारी…
सूर्यवंशी के आउट होते ही भारत की पारी थोड़ी लड़खड़ाई और अगले कुछ ओवरों में तीन विकेट गिर गए। विहान मल्होत्रा ने 34 गेंदों में 46 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि, एक समय स्कोर रफ्तार पकड़ने के बाद 6 ओवर में सिर्फ 30 रन ही जुड़ पाए और भारत मुश्किल में दिखा। लेकिन फिर कनिष्क चौहान (43*) और आरएस अंब्रीश (31*) ने संयम से खेलते हुए नाबाद 75 रनों की साझेदारी की और भारत को 33 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दिला दी।
आपको बता दें कि, कनिष्क चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। साथ ही नमन पुष्पक, विहान मल्होत्रा और दीपेश देवेंद्रन ने 1-1 विकेट लिए।
