Sport News Ind vs Eng 3rd ODI Start: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैड को 357 रन का टारगेट दिया। आज के मैच में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस ने शानदार पारी खेली। 32वें ओवर की दूसरी बॉल पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर शतक पूरा किया था। वहीं विराट और श्रेयस ने भी फिफ्टी लगाई।
Sport News Ind vs Eng 3rd ODI Start: भारतीय टीम की बल्लेबाजी
दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा 2 बाल में महज एक रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वहीं 19वें ओवर में विराट कोहली ने 55 बाल में 52 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रशीद ने 5वीं बार आउट किया। विराट कोहली की 73वीं फिफ्टी पूरी हुई। शुभमन गिल ने 102 बाल में 112 रन की शानदार पारी खेली।

39वें ओवर में भारतीय टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया है। यहां श्रेयस अय्यर 64 बाल में 78 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हार्दिक ने 9 बाल में 17 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैड टीम के आदिल रशीद ने लिए 4 विकेट। भारतीय टीम ने 43वें ओवर में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। अक्षर पटेल 13 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने पारी के आखिरी ओवर में दो विकेट गंवाए। इनमें अर्शदीप सिंह रन आउट हुए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मार्क वुड ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया।

Sport News Ind vs Eng 3rd ODI Start: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का शानदार प्रदर्शन..
भारत ने 35वें ओवर में तीसरा विकेट गंवाया। शुभमन गिल ने 102 बाल में 112 रन की शानदार पारी खेली। फिर उन्हें आदिल रशीद ने बोल्ड किया। आदिल ने विराट कोहली (52 रन) को भी पवेलियन भेजा। वहीं श्रेयस अय्यर ने 64 बाल में 78 रन बनाकर आउट हो गए थे।

ODI CENTURY NO.7 for @ShubmanGill 👏👏
A stroke filled innings from the vice-captain as he brings up a fine 💯
He’s been in terrific form this series!#TeamIndia #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dnJq0IaLS3
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
पावरप्ले-2: भारत ने 223 रन बनाए, इंग्लैंड को 3 विकेट
पावरप्ले-2 मिलाजुला रहा। मिडिल ओवर के इस फेज में भारतीय टीम ने 223 रन बनाए, जबकि इंग्लैड टीम के गेंदबाजों को 3 विकेट मिले।
39वें ओवर में आदिल रशीद ने श्रेयस अय्यर को आउट करके इंग्लैंड को मिडिल ओवर में वापस ला दिया।
