
उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

Indore Violence: खबर इंदौर के महू से है जहां भारत की ऐतिहासिक जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा भड़क उठी… जश्न मनाने के दौरान एक समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया और स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया… उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही दुकानों में भी आग लगा दी।
पटाखा बना विवाद का कारण
यह विवाद पटाखे फोड़ने को लेकर उत्पन्न हुआ… जानकारी के अनुसार, जीत के बाद लोग पटाखे फोड़ते हुए जुलूस निकाल रहे थे, और इस दौरान कुछ लोगों ने पटाखे एक समुदाय के पास फेंक दिए, जिससे तनाव बढ़ गया। इसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई, जब जुलूस जामा मस्जिद मार्ग से होकर गुजर रहा था। यहाँ कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर धरना दे दिया, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और भारी नुकसान हुआ।
इलाके में तनाव का माहौल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े… फायर फाइटर की मदद से महू के सब्जी मार्केट चौराहे पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन पुलिस की सख्ती जारी रही। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। बतादें की माहौल खराब न हो इसलिए आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Indore Violence: तो वहीं मध्य प्रदेश के देवास में भारत की जीत के जश्न के दौरान भी विवाद हो गया। यहां कुछ खेल प्रेमी सयाजी गेट पर आतिशबाजी कर रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने उन्हें समझाइश दी तो वे अभद्रता पर उतर आए। बताया जा रहा है कि युवकों ने गाड़ी के कांच पर भी पटाखे फोड़ दिए। विवाद होते देख थाना प्रभारी मौके से रवाना हो गए। जिले में धारा 163 लागू है।फिलहाल किसी भी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।