dhaka visa centre closed: भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में बुधवार को अचानक तल्खी देखने को मिली ढाका से मिली एक गंभीर सुरक्षा धमकी के बाद भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत, ने एहतियातन ढाका में अपना वीजा एप्लीकेशन सेंटर अस्थायी रूप से बंद कर दिया ।
Read More:-बांग्लादेश बॉर्डर बना सबसे बड़ा रास्ता: 11 साल में 7,528 घुसपैठिए भारत में दाखिल
dhaka visa centre closed: हाई कमिश्नर को समन, सुरक्षा पर सख्त रुख
भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को बुलाकर भारतीय उच्चायोग को मिली धमकी पर औपचारिक आपत्ति जताई है हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि धमकी किस तरह की थी या किस स्रोत से आई लेकिन सरकारी स्तर पर इसे सीधी सुरक्षा चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है । सूत्रों का कहना है कि भारत इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है, खासकर तब जब बात राजनयिक मिशन की सुरक्षा से जुड़ी हो।
ढाका में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर किया गया बंद
इसी बीच बुधवार दोपहर 2 बजे से ढाका स्थित भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर बंद कर दिया गया.इसका कारण था ‘जुलाई ओइक्या (जुलाई एकता)’ नामक संगठन द्वारा भारतीय उच्चायोग की ओर मार्च का ऐलान। यह मार्च दोपहर 3 बजे प्रस्तावित था इससे भारतीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है ,इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए भारत ने यह एहतियाती कदम उठाया।
1 किलोमीटर पहले रोका गया प्रदर्शन
ढाका के गुलशन इलाके में पुलिस ने भारतीय उच्चायोग से करीब एक किलोमीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया गया, आगे बढ़ने की कोशिश पर सख्ती की गई ,अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया आखिरकार प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए, नारे लगाए और लाउडस्पीकर के जरिए भाषण देने लगे।
